17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया Sanjay Gandhi Stadium का किया निरीक्षण, होगा जीर्णोद्धार

पटना, 6 अगस्त। बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम का रविवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी को सम्मानित कर संजय गांधी स्टेडियम को लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया एवं साथ ही बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता जी को बधाई एवं शुभकामना दिया।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि एनडीए सरकार बिहार में खिलाड़ियों के उत्थान एवं खेल को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है उसी तहत बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी ने पटना गर्दनीबाग स्टेडम को 4 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट में लगभग 29 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने का बजट पेश कर पास करवाया जिससे बिहार के खिलाड़ियों को बिहार में एक बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम प्राप्त हो और आने वाले समय में बिहार में भी बड़े बड़े क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सके।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश कुमार, राजीव रंजन यादव, जय प्रकाश मेहता, आनंद मिश्रा, मुकेश पासवान, आनंद सिन्हा, कंचन कुमारी, समीक्षा कौशिक, रेनू देवी, रिमझिम कुमारी, विकास सिंह, सुमीत शर्मा, निलेश दत्त तिवारी, अजय मुन्ना, रमेश गुप्ता, डाक्टर रवि कुमार, पवन कुमार , सुशील कुमार सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights