Wednesday, November 12, 2025
Home झारखंडक्रिकेट देवघर जिला क्रिकेट लीग-2025 : सुपर डिवीजन में पेंथर जीता

देवघर जिला क्रिकेट लीग-2025 : सुपर डिवीजन में पेंथर जीता

बी डिवीजन में बीसीए और वीएसए ने दर्ज की शानदार जीत

by Khel Dhaba
0 comment

देवघर, 8 नवंबर। देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग 2025 के तहत आज चौथा मैच खेला गया, जिसमें पेंथर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए-रेड को हराया। इसके साथ ही बी डिवीजन में खेले गए दोनों मुकाबलों में बीसीए और वीएसए विजयी रहे।

सुपर डिवीजन में खेले गए मुकाबले में पेंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उत्कर्ष ने 51 रन (3 चौके, 4 छक्के), परवेज ने 49 रन (9 चौके, 1 छक्का) और प्रवीण कुमार ने 31 रन (5 चौके, 3 छक्के) का योगदान दिया। संजीव ने 26, सौरव ने 27 और मोहित ने 24 रन बनाए। डीसीए-रेड की ओर से सुनील ने 6.3 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट, महादेव ने 8 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट और विक्रम ने 8 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि प्रीतम और मार्कण्डेय को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी प्लेट : सिक्किम ने बिहार को बड़े स्कोर से रोका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए-रेड की टीम 26.1 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। महादेव ने 33, सुनील ने 30* रन, पवित्र ने 44 रन और दीपक ने 35 रन बनाए। पेंथर की ओर से रवि शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, परवेज ने 5 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट और उत्कर्ष ने 5 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके। पेंथर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया।

बी डिवीजन में चटर्जी मैदान, जसीडीह में खेले गए पहले मैच में बीसीए ने एसकेपी को 83 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए ने 20 ओवर में 193 रन बनाए। फिरोज ने 36, रिजवान ने 34 जबकि इमरोज़, फिरोज बिट्टू और मिराज़ ने 24-24 रन का योगदान दिया। एसकेपी की ओर से रवि ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसकेपी की टीम 18 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। विवेक ने 46 और रमन ने 12 रन बनाए। बीसीए की ओर से साकिब ने 3 विकेट, मिराज ने 2 विकेट और इमरोज़, फिरोज बिट्टू, त्रिदेव तथा रिजवान ने 1-1 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी एलीट : झारखंड के कुमार कुशाग्र का शतक

दूसरे मैच में वीएसए ने वाईएससीए को 64 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीएसए ने 20 ओवर में 163 रन बनाए। उमेश ने 47, कामरान अकमल ने 27, आहिद ने 18 और जितेंद्र ने 15 रन जोड़े। वाईएससीए की ओर से नेहाल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईएससीए की टीम 9.2 ओवर में 93 रन पर सिमट गई। शिवम ने 15, नेहाल ने 13, विवान ने 12 और मयंक ने 11 रन बनाए। वीएसए की ओर से विशाल राय ने 3.2 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि रोहित, अमन, अमित और पिंटू को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।

आज के मैचों में अंपायर कुमार अभिषेक, मोहम्मद इमरान, खुशहाल शेख और सत्या जगत थे, जबकि स्कोरर के रूप में तरुण रॉय और अभिषेक भोक्ता ने जिम्मेदारी निभाई।

कल 9 नवंबर को सुपर डिवीजन में केकेएन स्टेडियम, देवघर में पेंथर और बिलासी क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बी डिवीजन में चटर्जी मैदान, जसीडीह में दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में एसडीए क्लब का सामना बीसीए से होगा, जबकि दूसरे मैच में वाईएससीए की भिड़ंत डीसीए-पर्पल से होगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights