24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Deoghar Cricket Association का अंपायर वर्कशॉप संपन्न

देवघर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंपायर वर्कशॉप का बुधवार यानी 24 जुलाई को स्थानीय के के एन स्टेडियम में समाप्त हो गया। इस अंपायरिंग वर्कशॉप में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के देवघर जिले के स्टेट पैनल अंपायर आलोक राजहंस और इफ्तिखार शेख के द्वारा अंपायर वर्कशॉप में प्रतिभागियों को आने वाले कंपटीशन के लिए अंपायरिंग का जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें : SBI Sports Quota Vacancy: SBI में क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

इस वर्कशॉप में कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें चार प्रतिभागी को चयन चयन हुआ इसमें अभिषेक कुमार, परवेज शेख, सोनू गुप्ता और शशि कुमार का चयन हुआ है

यह चारों प्रतिभागी आगामी 25 जुलाई से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंपायर वर्कशॉप जो कि जमशेदपुर में 25 , 26 और 27 तीन दिनों का चलेगा इसमें भाग लेने के लिए आज रात जमशेदपुर रवाना होंगे इसमें पूरे झारखंड के सभी जिलों से अंपायर भाग ले रहे हैं। इस अंपायरिंग वर्कशॉप के फाइनल एग्जाम के बाद जो भी प्रतिभागी पास होंगे उन्हें झारखंड स्टेट अंपायरिंग पैनल का सदस्य बनाया जाएगा। चारों प्रतिभागी को देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा एवं तमाम सम्मानित सदस्यों ने शुभकामना देकर देवघर जिले से विदा किया।

देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से सचिव विजय झा, संजय मालवीय,वीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल झा, इफ्तिकार शेख अतिकुल रहमान, के ,के ठाकुर, सुरेशानंद झा ,अरविंद किस्कू आलोक राजहंस, हिमांशु सिंह, ज्ञान सिंह, नवीन शर्मा, दिनेश पंडित, कृष्ण कुमार बरनवाल, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, वरुण ,अभय गुप्ता और राकेश पांडेय उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights