पटना। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम की हार का सिलसिला जारी है। शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली ने बिहार को नौ विकेट से हराया। बिहार की यह लगातार चौथी हार है।
बिहार ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाये। जवाब में दिल्ली ने 21.2 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की ओर से यश भाटिया ने 45 गेंद में 58, आदित्य चौधरी ने 56 गेंद में नाबाद 28 और यश धुल ने 27 गेंद में नाबाद 40 रन बनाये। बिहार की ओर एक मात्र विकेट काव्या वेद ने लिया।
टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बार फिर बिहार के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। कप्तान सरवन निगरोध और आदित्य राज विकेट पर तो जरूर टिके पर इनके बल्लों से रन नहीं बरसे। खैर इन दोनों द्वारा बनाये गए रन और बीच में प्रशांत श्रीवास्तव व तरुण कुमार सिंह द्वारा किये गए कुछ सहयोग से बिहार ने बारिश से बाधित इस मैच में 45 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाये।

बिहार की ओर से सरवन निगरोध ने 96 गेंदों में 1 चौका की मदद से 22, प्रशांत श्रीवास्तव ने 9 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 12, तरुण कुमार सिंह ने 22 गेंद में दो चौका की मदद से 11, उपकप्तान आदित्य राज ने 69 गेंद में दो चौका की मदद से 29,राहुल कुमार ने नाबाद 11 रन बनाये।
इनके अलावा आदित्य सोनी ने 0, अभिषेक ने 16 गेंद में 5, अनिकेत कुमार ने 5 गेंद में 1, अभिषेक भारद्वाज ने 14 गेंद में 2, आदित्य आनंद ने 20 गेंद में 8, काव्या वैद्य ने 7 गेंद में 3 रन बनाये।
- अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता : पहले दिन मुंगेर, सारण और मगध ने बनाई बढ़त
- पीएसएफए ब्लू क्यूब्स फुटबॉल : टर्फ एरिना, पीएसएफ कब्स जीते
- पटना साई सेंटर के ताइक्वांडो प्रशिक्षु मंजीत ने जीता स्वर्ण
- लोयोला हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल चैंपियन
- मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग : यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब की बंपर जीत