शिवहर, 3 जनवरी। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के छठे मुकाबले में आज टॉस जीतकर सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब के कैप्टन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और यंग स्टार क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। यंग स्टार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवरों में 10 विकेट गंवा कर 134 रन बनाए। टीम की तरफ से युवराज ने 45 एवं अनुराग ने 20 रनों की पारी खेली। सोनौल सुल्तान के गेंदबाज दीपक एवं केशव राज ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनौल सुल्तान के बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में 8 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दीपक ने 31, आदिल और नितेश ने 18-18 रनों की पारी खेली। इस तरह से सोनौल सुल्तान ने इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया। बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सोनौल सुल्तान के खिलाड़ी दीपक मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। कल गुरुवार को सीनियर डिवीजन का सातवां ब्लॉक क्रिकेट क्लब एवं सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।


