मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विकी मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन 2 मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला अंडर सिक्सटीन का जिसमें आदर्श क्लब कल्याणपुर ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 5-0 से पराजित किया।
खेल के छठे मिनट पर जर्सी नंबर 5 नाहिद रजा, 13वें मिनट पर जर्सी नंबर 7 मासूम आलम, 27वें मिनट पर जर्सी नंबर 9 राशिद रजा ने1-1 गोल कर स्कोर 3-0 किया। मध्यांतर के बाद खेल के 47वें मिनट और 58वें मिनट पर जर्सी नंबर 12 ईरफान आलम ने दो गोल कर स्कोर 5-0 किया जो अंत तक कायम रहा है। बेस्ट 22 कल्याणपुर के जर्सी नंबर 12 इरफान आलम को फुटबॉल कोच विनोद बोदरा ने दिया।
आज का दूसरा मैच सीनियर डिवीजन का अनुज मेमोरियल फुटबॉल क्लब मेहसी ने नवयुवक क्लब को 5-0 से पराजित किया। खेल के 34वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 13 साबुद्दीन ने गोल कर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 48वें मिनट पर जर्सी नंबर 11 रब्बानी ने खेल के 51वें मिनट पर रोशन कुमार ने 1-1गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
खेल के 74वें मिनट एवं 79वें मिनट पर जर्सी नंबर 2 मोहम्मद कैफ ने दो गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 22वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर दो मोहम्मद कैफ को तथा खेल के 54वें मिनट पर नवयुवक क्लब के हामिद को रेफरी शशी ढाकुर ने गलत खेलने के कारण पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 का पुरस्कार नवयुवक क्लब के जर्सी नंबर 14 सरोज हालदार को संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने दिया।
आज के रेफरी शशि ठाकुर, मुजीब उर रहमान ,वकार इब्राहिम और चंद्रिका काजी थे। कल का मैच 11:00 बजे से पहला मैच अंडर सिक्सटीन का स्पोर्ट्स क्लब चिरैया और चकिया एकेडमी के बीच, दूसरा मैच 12:30 से स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारीऔर निर्मल जख्मी,कोटवा अंडर-19 में, तथा तीसरा सीनियर डिवीजन का मैच चकिया एकेडमी और न्यू इलेवन स्टार अरेराज के बीच खेला जाएगा।