सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 25वीं जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में डीसीसी ने गुरुकुल को 190 रन से हराया। लीग का प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज है। 16 फरवरी को डीसीसी बनाम डीसीए के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।
गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाया। डीसीसी की तरफ से प्रफुल्ल ने 53, शिवानंद ने 58, साहब अली ने 39, प्रियांशु ने 34 तथा अंकेश ने 30 रनों का योगदान दिया।
गुरुकुल की तरफ से सौरभ और उत्कर्ष 2-2 तथा आदित्य,हर्षित,आदित्य और प्रत्यूष 1-1 विकेट लिया।
जवाब में उतरी गुरुकुल की टीम महज 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। गुरुकुल के अक्षत ने 42 और प्रत्यूष ने 29 रनों का योगदान दिया। डीसीसी की तरफ से अंकेश झा ने 4, प्रियांशु ने 3, प्रफुल्ल और ओम प्रकाश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीसी के अंकेश झा को दिया गया। इस मैच के स्कोरर नंदनी तथा अंपायर राजू राउत और अक्षय मौजूद थे। 16 फरवरी को डीसीसी बनाम डीसीए के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।