देवघर, 17 अक्टूबर। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ए डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत स्थानीय के के एन स्टेडियम में हुई। ग्रुप ए का पहले मैच में डीसीए ब्लू ने साईं क्लब को 111 रनों से हराया। बी डिवीजन में डीसी क्लब ने डीसीए वन को 126 रन से हराया।
ए डिवीजन क्रिकेट लीग
डीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के गेम में तीन विकेट खोकर 255 रन बनाए। कप्तान प्रतीक कुमार ने 79 बॉल में तीन छक्के,11 चौकों की मदद से नॉटआउट 97 रन बनाए। अंकित कुमार ने 58 गेंद खेलकर 8 चौकों की मदद से नॉटआउट 59 रन बनाए।
साईं क्लब की तरफ से एके सिंह, बबलू और उज्जवल तीनों गेंदबाज ने मिलकर अपने टीम के लिए एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं क्लब की पूरी टीम 20.1 ओवर में सभी विकेट होकर 114 रन ही बना सकी। साईं की तरफ से बबलू ने 13 गेंद में एक छक्के चार चौकों की मदद से 24 रन वहीं दूसरे बल्लेबाज सुमन सिंह ने 15 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाएं।
डीसीए ब्लू की तरफ से शिवम कुमार मिश्रा ने कर वहीं रिषभ और आदित्य दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अपने टीम के लिए दो-दो विकेट लिए। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में इफ्तिखार शेख और अभिषेक कुमार थे वहीं स्कोर की भूमिका में अभिषेक थे।
बी डिवीजन क्रिकेट लीग
वही जसीडीह चटर्जी गार्डन में खेले गए बी डिवीजन के मैच में डीसी क्लब बनाम डीसीए वन के बीच खेला गया जिसमें डीसी क्लब ने डीसीए वन को 126 रनों से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए। डीसी क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ ने 54 गेंद में तीन छक्के 15 चौका की मदद से नॉट आउट 94 रन बनाए वहीं दूसरे बल्लेबाज प्रशांत ने 24 बॉल खेल कर दो छक्के 7 चौका की मदद से 43 रन बनाएं।
डीसीए वन की तरफ से समीर और आनंद दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अपने टीम के लिए दो-दो विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए वन की टीम 18.1 ओवर में सभी विकेट होकर 82 रन ही बन सका।
डीसीए वन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चंदन कुमार ने 36 बॉल खेल कर एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए वहीं दूसरे बल्लेबाज विकास ने 9 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। डीसी क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शेषमणि ने चार विकेट लिया वहीं शुभंकर और अंकित दोनों गेंदबाजों ने मिलकर दो-दो विकेट लिए।
इस मैच में अंपायर की भूमिका में सुमित और उमेश थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अंकित कुमार थे।