पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा होने वाली वीनू मांकड अंडर-19 प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार अंडर-19 टीम के गठन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन 8 केंद्रों पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित कर रहा है। हर जिलों के 11-11 खिलाड़ी एक दिवसीय ट्रायल दिनांक छह मार्च को सुबह से आयोजित किया जायेगा।
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगी।
मिथिला जोन :
आयोजन स्थल : एल कॉलेज मुजफ्फरपुर
भाग लेने वाल जिला : मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी।
संपर्क : उदय शंकर (मोबाइल नंबर : 9431813345)
सेंट्रल जोन :
आयोजन स्थल : संसारपुर स्टेडियम, खगड़िया
भाग लेने वाला जिला : समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल।
संपर्क : सदानंद (मोबाइल नंबर-7004009889)
सीमांचल जोन
आयोजन स्थल : ग्रीन वैली गुलाब बाग, पूर्णियां जीरोमाइल
भाग लेने वाला जिला : किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा।
संपर्क : जयंत कुमार (मोबाइल नंबर-7542060444, 7903112535)
शाहाबाद जोन
आयोजन स्थल : जगजीवन स्टेडियम, कैमूर
भाग लेने वाला जिला : औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर।
संपर्क : राकेश (मोबाइल नंबर-7992211912)
वेस्टर्न जोन
आयोजन स्थल : सोनपुर रेलवे स्टेडियम (वैशाली)
भाग लेने वाला जिला : सारण, सीवान, ईस्ट चंपारण, बेस्ट चंपारण, गोपालगंज।
संपर्क : प्रकाश कुमार (मोबाइल नंबर-9852060200)
मगध जोन
आयोजन स्थल : लौंद हाईस्कूल, नवादा
भाग लेने वाला जिला : शेखपुरा, नवादा, नालंदा, गया।
संपर्क : मनीष आनंद (मोबाइल नंबर-9934084350)
अंगिका जोन
आयोजन स्थल : सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर
भाग लेने वाला जिला : भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय।
संपर्क : आनंद मिश्रा (मोबाइल नंबर-9431825989)
पाटलिपुत्रा जोन
आयोजन स्थल : मोइनुल हक स्टेडियम
भाग लेने वाला जिला : पटना, अरवल, जहानाबाद, वैशाली
संपर्क : प्रवीण कुमार प्राणवीर (मोबाइल : 9748577562)
आवश्यक सूचना
1. प्रत्येक जिले से अधिकतम 11 खिलाड़ी, जिसमें राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी भी सम्मिलित है, को trial मे अनुमति दी जायेगी। जिला संघों के अधिकृत मेल द्वारा प्रेषित/अनुशंसित खिलाड़ी ही मान्य होगे। 8 केंद्रों से 15 -15 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दो पूल में बांटकर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम, जगजीवन स्टेडियम खगोल या सोनपुर रेलवे मैदान में ट्रायल मैच 8.03. 20 21 से 16.03. 20 21 तक खेला जाएगा।
2) आठ केंद्रों पर भाग लेने वाले जिला संघों से अनुरोध है कि अपने अपने जिले के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी (एक-एक) को चयनकर्ता के रूप में नाम अनुशंसित करें।
3) सभी आठ केंद्रों पर बीसीए एक-एक पर्यवेक्षक भी भेजेगी जो चयन प्रक्रिया का चेयरमैन होगा।
4) कट ऑफ डेट should be born on or after 1/September/2001.
5) अनुशंसित अधिकतम 11 खिलाड़ि यों तथा अनुशंसित एक पूर्व खिलाड़ी(चयनकर्ता) के नामों की सूची jointsecretary@biharcricketassociation.com पर दिनांक 4. 03. 2021 के शाम 7:00 बजे तक निश्चित रूप से भेजने की कृपा करें।