पटना। पटना शतरंज अकादमी, ब्रेन गेम शतरंज अकादमी, दिल्ली एवं जमशेदपुर शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दशमेश खुली ऑनलाइन ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में चेन्नई (तमिलनाडु) के अस्वथ आर (Ashwath Raja) ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
चेन्नई तमिलनाडु के हीं मुथैया अल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के पृथ्वी सिंह, चौथा स्थान चेन्नई (तमिलनाडु) के हरीकृष्णन ए आर, पांचवा स्थान अररिया (बिहार) के सौरभ आनंद, छठा स्थान पटना (बिहार) के कुमार गौरव, सातवां स्थान कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के संकेत चक्रवर्ती, आठवां स्थान कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के ही अनुस्तूप विश्वास, नौवां स्थान कोयंबटूर (तमिलनाडु) के अरुल आनंद एवं दसवां स्थान गुवाहाटी (असम) के मयंक चक्रवर्ती ने प्राप्त किया। 11वें से 20वें स्थान तक नागपुर (महाराष्ट्र) के शुभम ने 11वाँ, अमृतसर (पंजाब) के भावेश महाजन ने 12वाँ, इंफाल (मणिपुर) के थोउनाऊजाम गोविंन लुवांग ने 13वाँ, पंजाब के रामप्रकाश ने 14वाँ, बोकाजन (असम) के रिन्तु ब्रह्मा ने 15वाँ, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के राजश्री दत्ता ने 16वाँ, महाराष्ट्र के विशाल जी ने 17वाँ, अशोक नगर (पश्चिम बंगाल) के तीर्थ सरकार ने 18वाँ, मुंबई (महाराष्ट्र) के कुंज भानुशाली ने 19वाँ एवं चेन्नई (तमिलनाडु) के प्रीतम शर्मा ने 20 वाँ स्थान प्राप्त किया।
विशेष पुरस्कारों में अंडर 10 आयु वर्ग में प्रथम स्थान गरीफा (पश्चिम बंगाल) के स्निग्धा विश्वास ने प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान कोयंबटूर (तमिलनाडु) के कार्तिक प्रभाकरन ने पाया एवं तीसरा स्थान गुवाहाटी (असम) के मृणमोय राजखोहा ने प्राप्त किया।
अंडर 15 आयु वर्ग में पहला स्थान नई दिल्ली के साहिब सिंह, दूसरा स्थान नागपुर (महाराष्ट्र) के दिशांक सचिन बजाज एवं तीसरा स्थान उदयपुर (राजस्थान) के विशांक चौहान ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग का विशेष पुरस्कार नासिक (महाराष्ट्र) के तनिष्का राठी ने जीता। वही दूसरा स्थान जबलपुर (मध्य प्रदेश) के सृष्टि बागवानी एवं तीसरा स्थान गुवाहाटी (असम) के प्रियंवदा दत्ता ने प्राप्त किया। जबकि प्रतियोगिता के वरिष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार केरल के सुमन सी आर को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत आयोजन अध्यक्ष फीडे इंस्ट्रक्टर एवं पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन गुरप्रीत पाल सिंह के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पुरस्कार राशि विजेता खिलाड़ियों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर पटना जिला शतरंज संघ के सचिव सह पटना शतरंज अकादमी के सचिव फिडे इंस्ट्रक्टर राकेश रंजन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ऑनलाईन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हर माह किया जाएगा।