दरभंगा। दरभंगा की टीम अपने सारे लीग मुकाबले जीत कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिलांचल जोन में टॉप पर रहा वहीं दूसरी ओर मधुबनी की टीम का खाता भी नहीं खुल सका। रविवार को इस जोन के अंतिम लीग मुकाबले में दरभंगा ने मधुबनी को 120 रन से हराया।
दरभंगा के लहेरियासराय के नेहरु स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस दरभंगा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 45 ओवर में त्रिपुरारी केशव के 150 और अल्तामिश के 119 रन की मदद से चार विकेट पर 290 रन बनाये। जवाब में मधुबनी की टीम 35 ओवर में मात्र 170 रन पर ऑल आउट हो गई। त्रिपुरारी केशव बेस्ट बैटर बने वहीं अल्तामिश प्लेयर ऑफ द मैच। जीशान बिन वासी बेस्ट बॉलर रहे।

मैच का लेखा जोखा
दरभंगा की बैटिंग : 45 ओवर में चार विकेट पर 290 रन
त्रिपुरारी केशव ने 132 गेंद में 15 चौका व 5 छक्का की मदद से 150 रन बनाये
अल्तामिश ने 104 गेंद में 8 चौका व 6 छक्का की मदद से 119 रन की पारी खेली
मधुबनी की बॉलिंग
आयुष आनंद ने 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अरविंद कुमार ने 55 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मो मोफिल ने 52 रन देकर 1 विकेट लिये
मधुबनी की बैटिंग : 35 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट
रोशन माधव ने 30 गेंद में 21 रन बनाये
विभूति भास्कर ने 38 गेंद 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 41 रन बनाये
आदित्य राज ने 72 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेली
दरभंगा की बॉलिंग
सुभाष चंद्रा ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये
भारत कुमार ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये
जीशान बिन वासी ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मनीष कुमार राय ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अल्तामिश ने 10 रन देकर 2 विकेट चटकाये
मैच का हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : त्रिपुरारी केशव
बेस्ट बैटर : त्रिपुरारी केशव
बेस्ट बॉलर : जीशान विन वासी






- Kheldhaba Epaper 05 अगस्त 2025 खेल का सार, हर दिन–सिर्फ KHELDHABA पर!
- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ
- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक
- गेंदबाजों की खोज अभियान BCA टॉप टेन गेंदबाजों को किया गया पुरस्कृत
- Archery League 2025 भारत को मिली पहली तीरंदाजी लीग