सुरेन्द्र नारायण सिंह
दरभंगा, 11 मार्च। मिथिला क्रिकेट क्लब दरभंगा की टीम ने आजाद क्रिकेट क्लब लहेरियासराय की टीम को 9 विकेट से हराकर दरभंगा जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में चल रही दरभंगा जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच में आजाद क्रिकेट क्लब लहेरियासराय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुकेश कुमार ने 2 रन, शिव कुमार ने 20 रन, शौकत अली ने 8 रन और मणिकांत ने 12 रन बनाया।
मिथिला क्रिकेट क्लब दरभंगा टीम के गेंदबाज त्रिपुरारी केशव ने 1 विकेट, जहांगीर ने 2 विकेट, अनिकेत ने 1 विकेट, आमिर इरफान और मनीष कुमार ने 3 – 3 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मिथिला क्रिकेट क्लब दरभंगा की टीम 4 .1 ओवर में त्रिपुरारी केशव के आक्रामक 38 रन और भाषवान के नावाद 28 रनों के बदौलत 1 विकेट खोकर जीत के लिए 66 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।
आजाद क्रिकेट क्लब लहेरियासराय टीम के गेंदबाज मणिकांत ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार त्रिपुरारी केशव को प्रदान किया गया।
विजेता टीम मिथिला क्रिकेट क्लब व उप विजेता टीम आजाद क्रिकेट क्लब को मुख्य अतिथि सदर अनुमण्डल पदाधिकारी विकास कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व ओम प्रकाश राय नटवर , स्कोरर नवीन कुमार थे। पारितोषिक वितरण समारोह में दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, डॉ आरजू, रौशन कुमार, अखलाकुर रहमान पप्पू, डल्लू कुमार, रितेश सिंह, शम्शी , कोच साजिद हुसैन सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।