मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन का आयोजन मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पंडोल के उच्च विद्यालय मैदान में किया जा रहा है। सोमवार की सुबह सुपौल जिला बनाम दरभंगा जिला के टीम के बीच मैच हुआ जिसमें दरभंगा ने सुपौल को 39 रनों से हराया।
दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दरभंगा जिला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए। दरभंगा की ओर से बाहुबली उर्फ मुख्तार ने 31 गेंदों में शानदार 35 रन, आयुष राज ने 27, अभिषेक कुमार ने 26 और शिव पराशुप ने 16 रनों का योगदान दिया। सुपौल की ओर से विश्वजीत ने 4 विकेट, मोनू सिंह 3 विकेट और ऐश्वर्या को एक विकेट प्राप्त हुए।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सुपौल की टीम 16.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। सुपौल की ओर से मोनू सिंह ने 36 रन, शिवांशु राजा ने 27 रन और समशेर आलम ने 21 रन का योगदान दिया। दरभंगा की तरफ से राशिद खान 3 विकेट, भारत कुमार 2 विकेट तथा अभिषेक, शिव पराशुप, आदर्श और फ़िरोज़ को एक-एक विकेट प्राप्त हुए। इस तरह दरभंगा जिला ने यह मैच 39 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दरभंगा जिला के राशिद खान को मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मिथिला जोन के आब्जर्वर डॉ राजेश कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।







