पटना। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में शुरू हो रही बिहार क्रिकेट लीग की फ्रेंचाइजी टीम पटना पायलट्स के मेंटर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने ऊर्जा स्टेडियम को देख कर कहा कि ‘फेनटास्टिक ग्राउंड’। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर काफी खुश हूं।
उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमें यहां बुलाया इसके लिए आप सबों का शुक्रिया।
डैनी मॉरिसन जाने माने कमेंटेटर हैं। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ नागपुर में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मैच में उनका सामना सुनील गावसकर से हुआ, जिन्होंने 88 बॉल में 103 रन की इनिंग खेली थी और मॉरिसन ने अपने 10 ओवर में सबसे ज्यादा 69 रन लुटाए थे।

25 मार्च, 1994 को भारत-न्यूजीलैंड मैच में मॉरिसन हैट्रिक लेने वाले पहले कीवी क्रिकेटर बने थे। तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। 48वें ओवर में मॉरिसन बॉलिंग के लिए आए और लगातार तीन विकेट ले लिए। उन्होंने कपिल देव, सलिल अंकोला और नयन मोंगिया को पवेलियन लौटाया था।