नालंदा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान खेले जा रहे प्रथम आशुतोष नंदन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दानापुर रेल ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में दानापुर रेल ने आलोक इलेवन को 4 विकेट से हराया। मैच अंतिम गेंद पर समाप्त हुआ।
आलोक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खेकार 147 रन बनाया। मुन्ना ने 35, अर्णव किशोर ने 44 तथा अंकित ने 25 रन बनाये। केशव ने 13 रन देकर 3, आदित्य ने 14 रन देकर 2, रवि ने 22 रन देकर 2, अभय ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में खेलने उतरी दानापुर रेल की टीम ने 20 ओवर 6 विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंकित ने 29, देवांश ने 21, रोहित ने 31, केशव ने नाबाद 34 तथा आदित्य ने नाबाद 22 रन बनाये। सुमन ने 30 रन देकर 1, अर्णव किशोर ने 26 रन देकर 1, आकाश ने 22 रन देकर 1 तथा अर्णव ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
रोमांचक मैच के अंतिम ओवर में दानापुर रेल टीम को 6 गेंदों में 9 रन की आवश्यकता थी। ठीक 4 गेंदों में मात्र 3 रन बने और अंतिम 2 गेंद में 6 रन की जरूरत थी। नालंदा के सुमन सौरव के ओवर के 5वें गेंद पर आदित्य ने चौका लगाया और अंतिम गेंद पर दो रन बनाकर रोमांचक मुकाबले में दानापुर रेल टीम को 4 विकेट से जीत दर्ज कराया। दानापुर रेल टीम मैनेजर बिंदु कुमार तथा कोच आनंद प्रताप ने दोनों टीमों को बधाई दी।
मैच के मैन ऑफ़ न मैच केशव कुमार तथा मैन ऑफ़ द सीरीज आलोक इलेवन के अर्णव सिंह को दिया गया। निर्णायक की भूमिका परवेज़ मुस्तफ़ा तथा सब्बीर जी ने निभाया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा तथा एसडीओ प्रवीण कुमार, विशिष्ट अतिथि आदिल खान, अखिलेश कुमार झा (एकंगरसराय थानाध्यक्ष)), रविन्द्र कुमार (ओंगारी थाना SDO) मौजूद रहे। इस मौके पर बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों को अच्छा खेलकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया वहीं एस डी ओ प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए टूर्नामेंट के आयोजन हेतु नालंदा जिला क्रिकेट संघ को शुभकामनायें दी वहीं समाज सेवी आदिल खान ने स्व आशुतोष नंदन सिंह (बीसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष)) को नमन करते हुए खिलाड़ियों तथा उपस्थिति लोगों को उनके बारे में बताया और प्रत्येक वर्ष इस आयोजन को कराने हेतु नालंदा जिला क्रिकेट संघ को निर्देश दिया।
इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ सचिव गोपाल कुमार सिंह, संतोष पांडेय, कक्कू, बिरजू, बिक्रम, दीपक, परवेज़ मुस्तफा, सब्बीर, अगस्तया इत्यादि मौजूद रहे।