छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेली जा रही गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का 9वा मैच के मुख्य अतिथि श्री रंजीत कुमार भगवान बजार थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए आज का मैच दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी सीनियर बनाम wca क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। हर्षित ने 45, आदित्य त्रिपाठी ने 25, अरुणेश ने 24 रन बनाए। wca क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आकाश सहानी ने 3, गुड्डू यादव ने 2और मयंक ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी wca क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 80 रन ही बनाये। हर्ष ने 15, गुड्डू यादव ने 14 रनों का योगदान दिया। दहियावा क्रिकेट एकेडमी सीनियर की तरफ से प्रशांत सिंह ने 3, अमित तांड्या ने 3 और आयुष ने 3 विकेट चटकाए।
तरैया में 10वा मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी बनाम ईगल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। मुख्य अतिथि आनंद मोहन सिंह और संजय सिंह असम भाजपा नेता दो पूर्व रणजी खिलाड़ी संयुक्त रूप से अमरनाथ सिंह श्रीकांत सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। आज का मैच ईगल क्रिकेट एकेडमी बनाम दहियावां क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। दहियावां ने ईगल क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराया इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी. सचिव रजनीश कुमार सिंह .संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा. कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी .इस प्रतियोगिता के संयोजक शशिकांत सिंह .सुरेश प्रसाद सिंह .विभूति नारायण शर्मा .पॉल इस्माइल .दिनेश पर्वत .सुनील कुमार सिंह .संजय कुमार सिंह . संजीव कुमार सिंह.राजेश राय. कैसर अनवर डब्लू .अमित कुमार सिंह .ऋषभ राज. आनंद सिंह .संतोष कुमार अनमोल राज.सचिन.विकाश यादव. राजनीश. पियूष इत्यादि लोग उपस्थित थे।