जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में साइक्लोन क्रिकेट क्लब ने श्रीराम क्रिकेट क्लब को 5 विकटों से हराया।
सुबह टॉस जीतकर श्रीराम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 27.3 ओवरों में 142 रनो पर ऑल आउट हो गई। श्रीराम क्रिकेट क्लब की तरफ से रजनीश सुमन ने 33 , सुमित कुमार ने 28 और रौशन कुमार ने 14 रन का योगदान दिया। साइक्लोन की तरफ से स्वराज राठौर ने 3 विकेट और शान, अभिषेक ने 2-2 विकेट हासिल किया।
143 रनों का पीछा करने उतरी साइक्लोन क्रिकेट क्लब ने 21 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। साइक्लोन क्रिकेट क्लब के तरफ से कप्तान स्वराज राठौर ने बेहतरीन अर्धशतक (54) जड़ा, इनके अलावा रिशु राज ने 19 और विकाश कृष्णा ने नाबाद 18 रनो का योगदान दिया।
श्रीराम क्रिकेट क्लब के तरफ से सागर वर्मा ने 2 विकेट हासिल किया। स्वराज राठौर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री कंचन कुमार ने मैन ऑफ द मैच दिया।
लीग का अगला मुकाबला ऑल स्टार क्रिकेट क्लब और राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच में कल सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम में खेला जाएगा।