पटना, 3 दिसंबर। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन लेकर बिहार सरकार का खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पूरी तरह दृढ़संकल्पित है और इसकी घोषणा बिहार की नई खेल मंत्री जो खुद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रही हैं श्रेयसी सिंह ने भी की है कि अब खिलाड़ियों की किसी समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा।
इसी कड़ी में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) ने बिहार के साइकलिस्ट को बेहतर ट्रेनिंग के लिए रांची के वेलोड्रोम में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि साइकिल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को अनुरोध पत्र आया था। इस पर विचार कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने आदेश निर्गत कर दिया है।
यह शिविर 8 से 21 दिसंबर 2025 तक चलेगा। झारखंड के अधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बीएसएसए के साथ समन्वय किया है।
शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के कोच, भोजन और आवास का भुगतान सीधे लाभार्थियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, खिलाड़ियों के यात्रा व्यय भी सही माध्यम से टिकट जमा करने पर खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिपूर्ति किया जाएगा।
यह पहल बिहार के युवा साइकलिस्टों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण और अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव प्रदान करेगी, जिससे राज्य में प्रतिस्पर्धी साइक्लिंग को बढ़ावा मिलेगा।
जो खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने जायेंगे
प्रिंस कुमार, अलताफ मंसूरी, रितिक कुमार, अंशुमान झा, रविरंजन कुमार, रजनीकांत, राधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शालिनी कुमारी, शौर्या, पूजा कुमारी, दशरथ कुमार, दीपक कुमार, आर्यन तेजस, विकास कुमार, शांतनु कुमार,गुड़िया कुमारी, प्रियांशु कुमारी, शालिनी कुमारी। कोच-श्याम कुमार