क्रिस्टियानो रोनाल्डो। विश्व फुटबॉल जगत का बड़ा नाम। रोनाल्डो न केवल आलीशान घर और महंगी कारों के शौकीन है। उनके पास न सिर्फ कारों का जखीरा है बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस 190 करोड़ रुपए कीमता वाला निजी हवाई जहाज है जो अब छोटा पड़ने लगा है। खबर है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस जहाज को बेचकर इससे बड़ा निजी जहाज खरीदने वाले हैं।
रोनाल्डो ने वर्ष 2015 में आठ अंकों की संख्या में गल्फस्ट्रीम जी200 नाम का हवाई जहाज अपने निजी उपयोग के लिए खरीदा था। वह अक्सर 560 मील प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरने वाले इस जहाज से अपनी महिला मित्र जिओर्जिना रोड्रिगुएज और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप और पुर्तगाल के दौरे पर जाया करते थे।
रोनाल्डो इस निजी जहाज को किराए पर भी देते हैं। इसे पौने पांच से आठ लाख रुपये (पांच से 8.5 हजार पौंड) प्रति घंटा के रेट से किराए पर दिया जाता है। रोनाल्डो का यह प्लेन काफी दुर्लभ है। इसके सिर्फ 250 मॉडल बनाए गए और इसे 2011 में बनाना बंद कर दिया गया। हवाई जहाज खरीदने वाले को इसमें वाई फाई, टेलीफोन, फैक्स मशीन, फ्रिज, ओवन, लक्जरी डाइनिंग सोफा एरिया जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं।
चेल्सी के नए मालिक टॉड बोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। चेल्सी चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर चुका है। रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड सिर्फ इस वजह से छोडने की इच्छा जताई है, क्यों कि वह चैंपियंस लीग में खेलना चाहते हैं।