31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

क्रिकेटर स्वर्णिमा चक्रवर्ती को Bishop Scott Group of Schools ने किया किट स्पांसर

पटना, 23 जुलाई। बिहार की स्टार महिला क्रिकेटर स्वर्णिमा चक्रवर्ती को बिशप स्कॉट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, पटना (बिशप स्कॉट ग्रुप ऑफ स्कूल) ने किट स्पांसर किया है। मंगलवार को स्कूल परिसर में बिशप स्कॉट ग्रुप ऑफ स्कूल की डॉ. शालिनी सिंह, निदेशक अभिषेक सिंह, निदेशक अच्युत कुमार सिंह, निदेशिका श्रीमती नूतन सिंह, निदेशिका सुश्री मृगया सिंह और प्रिंसिपल श्रीमती विशाखा सिन्हा ने एक सादे समारोह में स्वर्णिमा चक्रवर्ती को किट प्रदान किया और उनके सुखमय खेल कैरियर व जीवन की कामना की।

स्वर्णिमा चक्रवर्ती का अबतक का क्रिकेट व खेल कैरियर काफी अच्छा रहा है। स्वर्णिमा ने बीसीसीआई के टूर्नामेंट के लिए बिहार राज्य अंडर 19 महिला टीम, बिहार अंडर 23 टीम और सीनियर राज्य महिला क्रिकेट टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है।
वह वर्तमान में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए राज्य अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की हैं। हाल में आयोजित पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग में इनका परफॉरमेंस शानदार रहा। साथ ही इन्होंने लीग में खेलने वाली एक टीम का नेतृत्व भी किया।

विभिन्न पंजीकृत टूर्नामेंटों में प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड, बेस्ट बैटर अवार्ड का पुरस्कार भी जीता है। क्रिकेट के अलावा स्वर्णिमा स्क्वैश भी खेलती हैं। वह वर्तमान में स्क्वैश में अंडर-19 कैटेमरी की बिहार चैंपियन हैं।

बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा स्वर्णिमा ने कहा कि यह सम्मान मुझे और भी अच्छा खेलने में प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्कूल का शुक्रगुजार करती हूं।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विशाखा सिन्हा और सभी निदेशकों यह उम्मीद जताई कि स्वर्णिमा भविष्य में खेल के दुनिया में और नाम करेंगी साथ में बिशप स्कॉट के जो भी बच्चे अगर किसी भी खेल में राज्य खेलेगी तो उन्हें भी स्कूल की तरफ से हर संभव मदद किया जायेगा। इन सबों ने कहा कि बिशप स्कॉट ग्रुप ऑफ स्कूल के जितने भी स्कूल हैं वहां न केवल पढ़ाई बेहतर होती है बल्कि छात्र व छात्राओं को खेल के अलावा अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्कूल को स्वर्णिमा जैसे छात्र व छात्राओं पर गर्व है जो स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights