पटना। बीसीसीआई में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति बन जाने पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा की बीसीसीआई के सहयोग से बिहार में क्रिकेट स्वर्णिम कल को प्राप्त करेगा। ये बातें बीसीसीआई की 23 अक्टूबर को होने वाली चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन हुए सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेने और सभी पदों पर एक एक नामांकन होने के बाद श्री तिवारी ने कही।
विदित हो की बीसीसीआई में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर सौरभ गांगुली , सचिव पद पर जय साह, कोषाध्यक्ष पद पर अरुण ठाकुर सहित अन्य सभी पदों पर मात्र एक एक हीं नामांकन दाखिल किया गये हैं। श्री तिवारी ने कहा की जिस तरह से बीसीसीआई में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, उससे यह स्पष्ट है की देश में क्रिकेट के विकास की एक नयी गाथा लिखी जाएगी।
[URIS id=42536]
बिहार क्रिकेट पर चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि बीसीसीआई का हर स्तर पर सहयोग बिहार को प्राप्त होगा, और अध्यक्ष के नाते मेरी जिम्मेवारी है की विगत 18 वर्षों में जो बिहार क्रिकेट में खालीपन आया है, उसे पूरा करने का हर संभव प्रयाश करूं।
[URIS id=42542]
श्री तिवारी ने कहा की हमसे बिहार के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों के हित में जो भी बन पड़ेगा, उसे किया जायेगा और बीसीसीआई हमारे विकास में सहायक होगी।
इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा किअध्यक्ष के निर्देशन और कमेटी मेम्बरों के सहयोग से बिहार क्रिकेट वो हर पड़ाव को पार करेगा, जिसका सपना कभी लोग देखते थे। सचिव के साथ-साथ कमेटी के सभी सदस्यों उपाध्यक्ष दिलीप सिंह , संयुक्त सचिव कुमार अरविन्द, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , बीसीए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा , पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, सोना सिंह, ओमप्रकाश तिवारी आदि ने भी बीसीसीआई के पदाधिकारियों को शुभकामना दी है।