हरियाणा ने सत्र 2021-22 के वीनू मांकड़ ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को छह विकेट से पराजित किया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में खेले गए मुकाबले में टॉस महाराष्ट्र ने जीता और पहले पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये।
आरएस हंगरागकर ने 70,यश बोरामणि ने 12,केएस तांबे ने 18,विक्की ओसवाल ने 20,एनएन ठाकुर ने 11, एआर निशाद ने नाबाद 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 21 रन बने।
हरियाणा की ओर से विवेक ने 33 रन देकर 3, गर्व सांगवान ने 44 रन देकर 3, निशांत सिंधू ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हरियाणा ने 48.5 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मयंक शांडिल्य ने नाबद 81 और कप्तान निशांत सिंधू ने 64 रनों की पारी खेली। सर्वेश रोहिल्ला ने नाबाद 17 रन बनाये।
महाराष्ट्र की ओर से आरएस हंगरगेरकर ने 37 रन देकर 2, एनएन ठाकुर ने 21 रन देकर 1, विक्की ओवाल ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।