पटना, 17 जून। क्रिकेट कोचिंग सेंटर में चल रहे शैलेश प्रसाद मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट SHAILESH PRASAD SINGH MEMORIAL U-16 INTER SCHOOL CRICKET TOURNAMENT में सोमवार यानी 17 जून को खेले गए मुकाबले में सीसीसी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 18 रन से पराजित किया।
टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। विजेता टीम के भास्कर आनंद (8 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 25 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट रणवीर कुमार 20, फैजान खान 12,राजीव रंजन 11, साहिल नाबाद 35, अतिरिक्त 27, शुभम राज 1/21, आयुष 2/23, रौनक गुप्ता 4/27, आयुष कुमार 2/38
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 30 ओवर में सात विकेट पर 144 रन, धर्मवीर यदुवंशी 25, अगस्त्या 25, प्रियांशु कुमार 10, आयुष कुमार 21, मणिकांत नाबाद 11, आशीष कुमार नाबाद 13, अतिरिक्त 24, फैजान खान 1/16, हर्ष 1/27, साहिल 1/23, भास्कर आनंद 3/35
