मुंबई। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये शुक्रवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दान करने का फैसला किया।
सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदानी ने पीटीआई से कहा कि इसके अलावा सदस्यों से अतिरिक्त 50 लाख रुपये की धनराशि जुटायी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘शेष 50 लाख रुपये का उपयोग सामुदायिक उद्देश्यों के लिये किया जाएगा। काम नहीं होने पर भी हम अपने प्रत्येक कर्मचारी को वेतन देंगे। ’’
सीसीआई ब्रेबोर्न स्टेडियम में टेस्ट और वनडे का आयोजन करता है। वह बीसीसीआई का एसोसिएट सदस्य है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्यों में शामिल है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या 3000 से अधिक हो गयी है।
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिये दान किए 51 लाख रुपये
3