Home बिहारक्रिकेट East Champaran District Cricket League में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी विजयी

East Champaran District Cricket League में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी विजयी

विजेता टीम के सचिन और अमन बने मैन ऑफ द मैच

by Khel Dhaba
0 comment

मोतिहारी, 4 फरवरी। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रही प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति पूर्वी चंपारण जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप-बी के मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी की टीमें जीतीं।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी ने रक्सौल क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट व इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज ने हवाईअड्डा क्रिकेट वल्ब को 136 रन से हरा दिया।

इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राउंड-3 पर हुए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रक्सौल क्रिकेट एकेडमी ने एजाज के 29 रन व रवि के 24 रन की पारी के बदौलत 12.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी। क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी की ओर से सचिन व अभिमन्यु ने 3-3विकेट लिये।

 

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी की टीम केशव के 27 रन व राफे की 17 रन की पारी की बदौलत 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाये। रक्सौल क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज संजय व दिनेश्वर ने 1-1 विकेट लिया।

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी के खिलाड़ी सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में वेदप्रकाश व कुमार राज रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमशः प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू रहे।

वही ग्राउंड-2 पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने दीपांशु के 58 रन व रौनक के 37 रन के बदौलत 187/10 (35 ओवर) स्कोर खड़ा किया। हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आरव ने 5 विकेट व उन्नत ने 2 विकेट लिया।

जवाब में हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब की टीम इंडियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच अमन (4 विकेट) व शाहिद (3 विकेट) के घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 51/10(19.4) के स्कोर पर सिमट गई। टीम के एकमात्र बल्लेबाज प्रभात (22 रन) सिर्फ दहाई का आँकड़ा छू पाये। मैच में अम्पायर की भूमिका में इब्राहीम लोधी व शत्रुधन कुमार रहे।वही स्कोरर की भूमिका में विवेक कुमार व फैसल गनी रहे।

 

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर नेहरु क्रिकेट एकेडमी व चम्पारण क्रिकेट क्लब और ग्राउंड-3 पर राजाबाजार क्रिकेट एकेडमी व एम जे के सुगौली की टीम आमने-सामने होगी।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights