पटना, 19 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम ने जीत हासिल की। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने सीएपी को 121 रन से हराया
टॉस सीएपी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएबी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाये। रमन ने 38, रिशित ने 29, रमन प्रथम ने 29 रन बनाये। प्रणव, सार्थक, आयुष और मनीक ने 1-1 विकेट चटकाये और चार रन आउट हुए।
जवाब में सीएपी की टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई। मनीक ने 12 रन की पारी खेली। पीयूष ने 7 रन देकर 4 जबकि शिवम ने 2 विकेट अपने नाम किये। पीयूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।