आरा। भोजपुर स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के प्रैक्टिस पिच का उद्घाटन हुआ। क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के प्रैक्टिस पिच का उद्घाटन भोजपुर स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए वे हमेशा तन मन धन से उपलब्ध है और खिलाड़ियों को जिस चीज की भी जरुरत है उसको पूरा करने का कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर खिलाडी अंजलि पांडे और प्रतीक विराट ने भी अपना अनुभव शेयर किया और खिलाड़ियों को बताया कि खेल में अनुशासन बहुत जरुरी होता है और खेल अनुशासन से खेला जाता है। उन्होंने बोला कि हमेशा अपने कोच और सीनियर की बातों का पालन करें और छोटी छोटे लक्ष्य तय करके सफल बने।
इस अवसर पर क्रिकेट अकेडमी ऑफ भोजपुर ग्रीन के सचिव कुमार मंगलम में कहा कि खिलाड़ियों को संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के अध्यक्ष रजनीश पाठक और पवन सत्यार्थी ,अमलेश कुमार, सुबोध कुमार, कुंदन राज सिंह, वासुदेव प्रसाद, सोनू कुमार, ऋतिक उपाध्याय ,हिमांशुसिंह आदि लोग थे। धन्यवाद ज्ञापन सीनियर खिलाडी कुंदन राज सिंह ने दिया। इस बात की जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर के सचिव कुमार विजय ने दी।