पटना। राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ के नहरपुरा, नहर रोड (एम्स के नजदीक) एक अति आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत इसी महीने होने वाली है। इस एकेडमी का नाम है बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (बीसीसीए)। यह एकेडमी ब्राइट एडुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित की जा रही है। एकेडमी में एडमिशन चालू है और बच्चे रोज एडमिशन करा कर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।
इस एकेडमी का उद्देश्य है कि बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराना ताकि बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर अपना नाम रोशन कर सकें।


इस एकेडमी में उपलब्ध सुविधाओं को जान आप इस एकेडमी को देखने अवश्य चले आयेंगे और यह तय है। आइए चलिए जानते हैं चार बिगहा में बने इस क्रिकेट एकेडमी में क्या खास सुविधाएं जो दूसरों से इस एकेडमी को अलग करती है।
ये हैं इस एकेडमी की खास सुविधाएं
►365 दिन प्रैक्टिस।
► कुल नौ टर्फ विकेट।
► चार एस्टो टर्फ विकेट।
► मैच खेलने के लिए अपना मैदान।
► इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा बॉलिंग मशीन के जरिए।
► वन टू वन सेशन।
► जिम की सुविधा।
► विश्लेषण के लिए स्मार्ट क्लास।
► हॉस्टल की सुविधा।
► कैटिन की सुविधा।
► पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध पर उसका फी अलग से।
► फिजिकल ट्रेनर और फीजियो की सुविधा।
► सारे कोच रणजी प्लेयर हैं।
► नेट प्रैक्टिस के दौरान एक पर मात्र 16 खिलाड़ी।
► वीडियो और तकनीकी विश्लेषण।
► नेट्स में कैमरा लगा।
► बाहर जाकर मैच खेलने की सुविधा।
► दुधिया रोशनी में प्रैक्टिस।
► ऑडियो-विजुअल सेशन।
► बड़े खिलाड़ियों व दिग्गज हस्तियों का मोटिवेशनल प्रोग्राम।




यों तो इस एकेडमी की आधिकारिक शुरुआत इसी महीने होगी लेकिन इस एकेडमी बिहार अंडर-19 बालक वर्ग टीम का ट्रेनिंग कैंप लग चुका है।

एकेडमी का पता
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी
नहरपुरा, नहर रोड (एम्स के नजदीक), फुलवारीशरीफ, पटना।
संपर्क करें : 8873667906, 7488887877,7870389200.

