शिवहर, 31 दिसंबर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2023-24 के तीसरे मुकाबले में सी पी एन ने यंग स्टार को 5 विकेट से हराया। सी पी एन के शिवम मैच में 6 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच।
आज टॉस जीतकर सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के कैप्टन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और यंग स्टार टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। यंग स्टार टीम की तरफ से यशवीर ने 46 रनों की पारी खेली। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज एवं मैन ऑफ द मैच शिवम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.5 ओवर में मात्र 23 रन देकर यंग स्टार के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। छोटे से लक्ष्य 123 रनों का पीछा करते हुए सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के बल्लेबाज क्षितिज के 39 रनों की मदद से टीम ने अपना पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया। 1 जनवरी, 2024 को यंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

