पटना। कोरोनावायरस से सुरक्षा हेतू बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद राज्य के खेल आयोजनों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी इसे लेकर अपने-अपने आदेश जारी किये हैं। उधर पटना के ऊर्जा स्टेडियम को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
ऊर्जा स्टेडियम के बंद होने जाने के कारण दो बड़े खेल आयोजन तत्काल स्थगित हो जायेंगे। इस स्टेडियम में 17 मार्च से अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना था। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी। इसी स्टेडियम में 24 मार्च से वशिष्ठ नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना था। इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई थी। इस आयोजन पर भी फिलहाल ब्रेक लग जायेगा।
कोरोना वायरस के कारण ही विष्णुदेव बाबू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया है। 15 मार्च से फुलफरास (मधुबनी) में आयोजित होने वाले आजाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट को रोक दिया गया है। भागलपुर में 16 मार्च से आयोजित होने वाले भागलपुर प्रीमियर लीग को बंद कर दिया गया है।
कोरोनावायरस के इफेक्ट को देखते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ ने भी आदेश जारी किया है। पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये और बिहार सरकार के लिये गए निर्णय के आलोक में तत्काल प्रभाव से(14/03/20) से जिला क्रिकेट के सारे कार्यक्रमों को अगले आदेश् तक रद्द किया जाता है। इस दौरान किसी भी तरह मैचों और अभ्यास सत्र को भी तत्काल प्रभाव से रोका जाता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता है।
पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के चेयरमैन राजेश बैठा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी सम्मानित सदस्यों एवं खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि बिहार सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अंतर्गत कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा होने वाले किसी भी तरह के क्रिकेट प्रतियोगिता एवं कैंप को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। सभी से आग्रह है कि कोरोना वायरस से बचाव के जो भी दिशा निर्देश और सुझाव केंद्र सरकार या बिहार सरकार के द्वारा निर्गत किए जा रहे हैं उस पर अमल कर अपने आप को सुरक्षित रखें।
17 मार्च से टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग पर भी ब्रेक लग जायेगा। पटना जिला जूनियर फुटबॉल लीग पर फिलहाल रोक लग सकती है।
इधर बिहार फुटबॉल संघ ने आदेश जारी कर कहा कि 15 मार्च को आयोजित होने वाले गोल्डेन बेबी लीग वर्कशाप और 16 मार्च से डी लाइसेंस कोर्स को फिलहाल स्थगित किया जाता है। बिहार राज्य कबड्डी संघ ने शुक्रवार को सारी एकेडमी में अभ्यास बंद करने का आदेश निकाल चुका है।
ऑल बिहार शतरंज संघ ने 15 अप्रैल से पहले आयोजित होने वाली दो प्रतियोगिताओं बिहार स्टेट रैपिड व ब्लिट्ज और बिहार स्टेट अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता को तत्काल स्थगित कर दिया है। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली सभी तरह खेल गतिविधियों और मार्निंग वाक को बंद कर दिया गया है।
बिहार क्रिकेट संघ ने भी सभी आयोजन किये बंद
इधर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीसीए द्वारा आयोजित होने वाली सभी घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कराए जाने की जो तिथि घोषित की गई थी। उस पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। बिहार सरकार द्वारा कोरोनावायरस से सुरक्षा को लेकर जारी आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया। बीसीए किसी प्रकार का घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगी और यह अगले आदेश तक लंबित है।