पटना। दानिश मालेवार के (नाबाद 300 रन) शानदार तिहरे शतक व जगजोत के शानदार (79 रन) बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ ने कूच बिहार ट्रॉफी (COOCH BEHAR TROPHY) के अंतर्गत यहां बिहार के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन 691 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन का मैच समाप्त होने तक बिहार ने 4 विकेट पर 125 रन बना लिए है।
COOCH BEHAR TROPHY कप्तान फैज ने बनाये 40 रन, जगजोत के 79 रन
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में खेल के दूसरे दिन दानिश मालेवार ने 159 रन से आगे खेलते हुए जहां अपना तिहरा शतक ठोका। वहीं कप्तान फैज 40 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद दानिश का साथ देने आए जगजोत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में पांच चौके व छह छक्के की मदद से 79 रन बनाए। लेकिन वे 634 के स्कोर पर आउट हो गए।
COOCH BEHAR TROPHY कुमार श्रेय 20 रन बना कर आउट
विदर्भ ने लंच के बाद अपनी पारी 691 के स्कोर पर घोषित कर दी। दानिश ने 338 गेंदों में छह छक्के व 32 चौके की मदद से 300 रन पूरे किए। बिहार की ओर से प्रियम चौबे ने 142 रन देकर 2, कृष्णा पाठक ने 107 रन और आदित्य राज ने 174 रन देकर 1-1 विकेट चटकाये। बिहार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दूसरे दिन का मैच समाप्त होने तक बिहार ने 40 ओवर में चार विकेट खोकर 125 रन बना लिए। स्टंप तक मन्नू जहां नाबाद 21 रन वहीं हर्षित नाबाद 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
COOCH BEHAR TROPHY संक्षिप्त स्कोर
विदर्भ पहली पारी: 90.4 ओवर में 5 विकेट पर 691 रन पर पारी घोषित, दानिश मालेवार नाबाद 300 रन, मोहम्मद फैज 40 रन, जगजोत 79 रन, आशीत सिंह नाबाद 15 रन, विकेट प्रियम चौबे 2/142, कृष्णा पाठक 1/107, आदित्य राज 1/174
बिहार पहली पारी: 40 ओवर में चार विकेट पर 125 रन, अनिमेष कुमार 14 रन, कुमार श्रेय 20 रन, विराट पांडे 12 रन, आयुष आनंद 10 रन, मन्नू नाबाद 21 रन, हर्षित नाबाद 44 रन, विकेट: प्रथम माहेश्वरी 3/34, आशीत सिंह 1/8