पटना, 7 दिसंबर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आंध्रप्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह मुकाबला 8 दिसंबर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में खेला जायेगा।
कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। बंगाल के खिलाफ उसे हार मिली है जबकि गुजरात और झारखंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा है।
टीम इस प्रकार है-
अनिमेष कुमार (पटना, कप्तान), अनूप कुमार (उपकप्तान, सारण), वैभव सूर्यवंशी (समस्तीपुर), मो आलम (समस्तीपुर), मोहम्मद तौफिक (जमुई), सत्यम कुमार (पटना), वासुदेव प्रसाद सिंह (मुजफ्फरपुर), प्रशांत कुमार (गोपालगंज), रिषभ रंजन (जहानाबाद), आदित्य राज (गोपालगंज), अमृत सत्यम (समस्तीपुर), आकाश वर्मा (पटना), चंदन कुमार (भोजपुर), सौरभ सिंह (मुजफ्फरपुर), दीपेश गुप्ता (अरवल), आदित्य शिवम (पटना), हिमांशु (रोहतास)।
कोच-अरुण विद्यार्थी, फीजियो-मोहम्मद शहबाज आलम खान, ट्रेनर-अभिषेक, मैनेजर-नीतेश कुमार)

