31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

बीस करोड़ की लागत से मधुबनी के STADIUM का पूर्ण जीर्णोद्धार

सुरेन्द्र नारायण सिंह

मधुबनी, 16 सितंबर। मधुबनी शहर में अवस्थित पुराना स्टेडियम के खेल अवसंरचना के कार्य हेतु एस ओ आर 2022 के अनुसार 203728000 बीस करोड़ सैंतीस लाख अटठाईस हजार रुपए की तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दे दिया गया है।

इसकी जानकारी बिहार राज्यपाल के आदेश से सरकार के उप सचिव निरंजन कुमार के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से हुई है, जिसके तहत इस राशि का व्यय वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना उद्देश्य के अन्तर्गत भवन निर्माण विभाग के मांग संख्या -3 के अधीन योजना वजट शीर्ष — 4059 लोक निर्माण कार्यों पर पूजीगत परिव्यय — 60 — अन्य Shas — 051 — निर्माण — 0106 — स्टेडियम एवं खेल संरचना, विपत्र कोड — 03 4059600510106 के अन्तर्गत विषय शीर्ष 5301 – मुख्य निर्माण कार्य में उपवंधित राशि से होगा।

इस वजट के नियंत्री पदाधिकारी सचिव, भवन निर्माण विभाग बिहार सरकार है। राशि की निकासी भवन निर्माण विभाग के प्राधिकृत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा सम्वन्धित कोषागार से किया जायेगा। भवन निर्माण विभाग द्वारा कार्यानव्यन प्रतिवेदन यथा समय विभाग को उपलद्ध कराया जायेगा। वित्त विभाग के संकल्प संख्या — 3758 दिनांक – 31 मई 2017 में निहित प्रावधान के आलोक में राशि की स्वीकृति पर सक्षम पदाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त है।

इस विषय में ज्ञापांक 72,प्रतिलिपि, सचिव भवन निर्माण विभाग, बिहार पटना, अभियंता प्रमुख – सह अपर आयुक्त -सह – विशेष सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार पटना, जिलाधिकारी मधुबनी को सूचनार्थ आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित कर दिया गया है। साथ हीं मंत्री के आप्त सचिव, प्रधान सचिव के आप्त सचिव, निदेशक खेल के आप्त सचिव, प्रशाखा पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग, बिहार पटना, कोषांगार पदाधिकारी निर्माण भवन पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित कर दिया गया है।

स्टेडियम संघर्ष मुहिम में जुटे गौरव राज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि हम और हमारी टीम के सदस्यों के द्वारा चार बर्षों के संघर्ष के बाद मुहिम सफल हुआ है, इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी जी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। अधिवक्ता मुहम्मद आफताब ने बताया कि मेरे द्वारा न्यायालय में दायर मुक़दमा रंग लाया। इसके लिए सरकार को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।

मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा व जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि शहर में विशाल स्टेडियम के निर्माण से हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को टर्फ पिच पर अभ्यास व मैच खेलने का अवसर प्राप्त होगा वहीँ जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी से कहकर यहाँ रणजी ट्रॉफी मैच करवाने की मांग करेंगें।

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर झा,संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी ने स्टेडियम निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

मधुबनी जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार, कबड्डी संघ के सचिव मनीष सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव सप्पू बेरोलिया, शतरंज संघ के सचिव रंजीत ठाकुर, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी संजीब कुमार झा, पवन झा, सोहन झा, संतोष झा, मुराद खान, दिलीप सिंह, श्रवण झा, जय प्रकाश झा, दीपक दयाल,मुहम्मद सगीर, दीपक कुमार, धीरेन्द्र मिश्र, कोच आलोक तिवारी, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, मुखिया अजय झा, ललित झा, राजेश कुमार, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी , नीतीश झा, बेचन चौपाल, अर्जुन सिंह, संजीब सिंह, अमर कुमार, राजेश रंजन सिंह, राहुल मेहता, जितेन्द्र किशोर, अनिल कुमार सोनू, विकास राठौर, सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, नवनीत कुमार, जतन कुमार, मुकेश ठाकुर, अम्पायर अमित रंजन, अमरेंद्र पाण्डेय, प्रफुल्ल कर्ण, सुनील झा, दिव्या भारती, निशा भारती, फूलो कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री खेल मंत्री और जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights