पटना। कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे भारतीय साइक्लिंग टीम के मुख्य कोच बने बिहार के मोतिहारी के विजय नारायण सिंह।
साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि यह राज्य के साइक्लिंग परिवार के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। बीएन सिंह ने राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण उम्मीद है कि बीएन सिंह के नेतृत्व में भारतीय दल अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे।
उनके मुख्य कोच नियुक्ति होने पर संघ के संरक्षक रमेश चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम, सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, कोच श्री एके लुईस एवं राज्य से जुड़े तमाम साइक्लिंग प्रेमी ने बधाई दी है।