पटना। आइए ऊर्जा स्टेडियम। हम सभी बनें इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह। ऐतिहासिक क्षण है इसीलिए है कि बिहार में रणजी ट्रॉफी का एक और वेन्यू बीसीसीआई द्वारा अप्रूव हो गया। यह वेन्यू है पटना का ऊर्जा स्टेडियम (Urja Stadium) जहां मंगलवार यानी 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी के तहत अरुणाचल प्रदेश बनाम बिहार खेला जायेगा।
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में अभी तक बीसीसीआई के अंडर-19 से लेकर अंडर-25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम में इंटरनेशनल महिला क्रिकेट का भी आयोजन किया जा चुका है। बिहार क्रिकेट लीग का सफल आयोजन का गवाह भी यह स्टेडियम बन चुका है पर बस एक कमी थी वह रणजी ट्रॉफी। वह कमी भी पूरी हो जायेगी मंगलवार को।
पटना जिला अंडर-14 & अंडर-16 Athletics championship 13 दिसंबर को
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पटना में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी के संचालकों, सरकारी से लेकर निजी विद्यालयों के संचालकों से अपील की है कि आप अपने एकेडमी के बच्चों और स्कूल के छात्र व छात्राओं को इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए भेजें। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि ये बच्चे आयेंगे तो बिहार टीम का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ में इन बच्चों को क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
बीसीए द्वारा इस मैच में इंट्री नि: शुल्क है। ऊर्जा स्टेडियम के तीन नंबर गेट (डीएवी स्कूल की ओर ) से दर्शकों की इंट्री होगी। मुकाबला सुबह नौ बजे से शुरू हो जायेगा।
Asian School Chess Championship में बिहार के रेयान मोहम्मद ने जीता स्वर्ण
खेलढाबा भी बिहार के सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील करता है कि मंगलवार यानी 13 दिसंबर को अपने कदम को ऊर्जा स्टेडियम की ओर बढ़ाएं और अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनें।