दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल ने जेके इंटरनेशनल स्कूल को 87 रनों से व एक्सीड इंडिया हाई स्कूल ने ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से पराजित कर उर्जा स्टेडियम में सोमवार से शुरू इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में बीपीएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल मैचों में 3 अंक प्राप्त किए।
दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के मोहित कुमार जिन्होंने 31 रन और 3 विकेट लिए को बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह जबकि जे.के.इंटरनेशनल स्कूल के आयुष पटेल जिन्होंने 30 नाबाद रन और 3 विकेट लिए को मैन आफ द मैच का पुरस्कार पीडीसीए के कन्वेनर राजेश कुमार ने दिया।
बच्चों का आत्मविश्वास बढाना है, भारत का शान बढाना है, के नारों कें साथ मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष माननीय विनोद कुमार जायसवाल, एमएलसी विशिष्ठ अतिथि श्री नीरज सक्सेना, मृत्युंजय तिवारी, प्रोफेसर लाला अशुतोष, पी के सिन्हा, राजेश सिंह, विजय भास्कर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं क्रिकेट खेल एवं गुब्बारा उडाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जल जीवन हरियाली मिशन के तहत गणमान्य अतिथियों एवं खिलाडियों को पौधा वितरित किया गया। खिलाडियों को सच्ची खेल भावना की शपथ बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने दिलाई। सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू को स्कूली क्रिकेट का मसीहा बताते हुए कहा कि श्री चुन्नू क्रिकेट के दशरथ मांक्षी बताते हुए कहा कि उन्होंने लगातार स्कूली बच्चों के लिए 37 वर्ष प्रतियोगिता करा कर बिहार का गौरव ही नहीं देश में इतिहास रच दिया है। मंच का संचालन मृत्युंजय झा ने किया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, रवि शंकर प्रसाद सिंह सहित ढेर सारे गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
आज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल की टीम निर्घारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए जिसमे अंकित राज 41,मोहत कुमार 31,आदर्श कुमार 29,इशान्त राज 20 एवं रिशु कुमार ने अपनी टीम को 10 रनों का योगदान दिया। जे.के.इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सर्वेश सागर एवं प्रसांत ने क्रमश: 16 एव 28 रन देकर 2-2 विकेट प्राप्त किए
जवाव में खलते हुए जे.के.इंटरनेशनल स्कूल की टीम 77 रन बनाकर आल आउट हो गई। दूसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की टीम 105 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाव में खेलते हुए एक्सीड इंडिया हाई स्कूल ने 2 विकेट खोकर 109 रन बना लिए।




