पटना। आगामी 25 सितंबर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का होने वाले चुनाव का फाइनल वोटरलिस्ट जारी कर दिया गया है। फाइनल वोटरलिस्ट में 32 व्यक्तियों का नाम है यानी 32 जिलों के प्रतिनिधियों का नाम शामिल किया गया। अरवल और मधुबनी जिला के वोटर का नाम लोकपाल के आदेश पर जोड़ा जायेगा। पटना जिला का कोई भी व्यक्ति वोटरलिस्ट में शामिल नहीं है। लखीसराय, दरभंगा, और ई्स्ट चंपारण जिला के पदाधिकारियों का नाम भी वोटरलिस्ट में नहीं है। पूर्णिया से शमी अहमद को वोटर बनाया गया है।
इसके पहले जो वोटरलिस्ट जारी किया गया था उसमें कुल 41 व्यक्तियों के नाम थे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
इस लिस्ट के आने के बाद चर्चा गरम हो गई कि जिस तरह से अरवल और मधुबनी को विचाराधीन रखा गया उसी तरह लखीसराय को क्यों नहीं रखा गया। उनका भी मामला कोर्ट में है, इसीलिए अरवल और मधुबनी की तरह उन्हें भी Hold पर रखा जा सकता था।