26 C
Patna
Wednesday, December 4, 2024

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट : गुजरात के खिलाफ बिहार के बल्लेबाज नतमस्तक

पटना। कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट में गुजरात के खिलाफ बिहार की टीम बड़ी हार के करीब है। गुजरात के रनों के पहाड़ सात विकेट पर 635 रन के आगे बिहार की टीम केवल पहली पारी में 82 रन के छोटे स्कोर पर नहीं सिमटी बल्कि फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भी मात्र 51 रन के स्कोर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।

वलसाड के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस चार दिवसीय मुकाबले के गुजरात ने पहले दिन के चार विकेट खोकर 454 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 635 रन बना कर घोषित कर दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

गुजरात की ओर से कप्तान क्षितीज पटेल ने 238 रन बनाये। इसके अलावा उर्विल पटेल ने 88,सनप्रीत बग्गा ने 73,हेमांग पटेल ने 33,विशाल बी जायसवाल ने नाबाद 52,हितेन मेहरा ने 44,समित पटेल ने 42,एलएम कोचर ने 48 रन बनाये। बिहार की ओर से विकास झा ने 79 रन देकर दो, आमोद यादव ने 96 रन देकर 1,मयंक कुमार ने 146 रन देकर 2, परमजीत सिंह ने 113 रन देकर 1 और अंकित राज ने 47 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

बिहार की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अमित आनंद, आकाश वर्मा और अंकित राज बिना खाता पवेलियन लौटे। टीम का खाता खुले बिना दो विकेट गिर गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 82 रन पर सिमट गई। परमजीत सिंह और शाहिद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सबसे ज्यादा 28 रन आमोद यादव ने बनाया। इसके अलावा सरमन निगरोध ने 12,मयंक कुमार ने 9,कप्तान आकाश राज ने 9,धनेश चौहान ने नाबाद 13, विकास झा ने 8 रन बनाये। गुजरात की ओर से जयवीर सिंह ने 44 रन देकर 5, जय मालयूसारे ने 22 रन देकर 3 और हेमांग पटेल ने 6 रन देकर दो विकेट चटकाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

फॉलोऑन खेल रही बिहार टीम की हालत पतली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार के पांच विकेट मात्र 51 रन पर गिर चुके हैं। आकाश वर्मा ने 10, कप्तान आकाश राज ने 0, अमित आनंद ने 2, सरमन निगरोध ने 0, परमजीत सिंह ने 11 रन बनाये। अंकित राज 27 और धनेश चौहान बिना खाता खोले खेल रहे हैं। गुजरात की ओर से यश दोशी ने 14 रन देकर दो, जयवीर सिंह ने 7 रन देकर 1,विशाल बी जायसवाल ने 22 रन देकर 1,समित पटेल ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights