बीसीसीआई की ओर से संचालित कर्नल सी के नायडू अंडर 23 झारखंड बनाम मुंबई चार दिवसीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को शरू हुआ। सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम पहले दिन खेल समाप्ति के समय आर्यन, प्रग्नेश, सूर्यांश व कप्तान मनन भट्ट के अर्धशतक की मदद से 97 ओवर में पांच विकेट होकर 298 रन बना लिए थे। मुंबई टीम के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई।
पहले विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज अवैश खान ने अपनी टीम के लिए 36 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए आर्यन एवं प्रग्नेश के बीच 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हई। दूसरा विकेट 135 रनों के कुल योग पर गिरा। आउट होने वाले बल्लेबाज प्रग्नेश ने अपनी टीम के लिए 51 रनों की पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में आउट होने से पूर्व आर्यन ने 55 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यांश ने भी 51 रनों की उपयोगी पारी खेली। आयुष सचिन अपने 26 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। पहले दिन के खेल समाप्ति के समय कप्तान मनन भट्ट 60 रनों पर एवं वेदांत 15 रनों पर नाबाद थे। गेंदबाजी में झरखंड की ओर से अभिषेक यादव को दो एवं ओम सिंह व अमित कुमार को एक-एक सफलता मिली।
मैच ऑफिशल्स : –
मैच रेफरी : पी एम एस रेड्डी(हैदराबाद)
अंपायर : ए नंदकिशोर ( हैदराबाद) एवं नितिन पंडित (नागपुर)
स्कोरर : अमित कुमार तिवारी एवं ए एम आईच (झारखंड)
वीडियो एनालिस्ट : चंद्रदेव सिंह एवं अभिषेक कुमार (झारखंड)