Thursday, July 24, 2025
Home Slider Col C K Nayudu Trophy : बिहार बनाम हैदराबाद मैच के लिए मोइनुल हक स्टेडियम तैयार

Col C K Nayudu Trophy : बिहार बनाम हैदराबाद मैच के लिए मोइनुल हक स्टेडियम तैयार

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 12 अक्टूबर। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी। बिहार अपना पहला मुकाबला हैदराबाद से अपने घरेलू मैदान पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेलेगा। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार ग्रुप डी में अपने मुकाबले खेलेगा। इस ग्रुप में मुंबई, झारखंड, मध्यप्रदेश, हैदराबाद, बड़ौदा, हरियाणा की टीमें भी हैं।

दोनों टीमों ने किया अभ्यास

शुक्रवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मोइनुल हक स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। पहले बिहार की टीम ने अभ्यास किया और उसके बाद हैदराबाद टीम ने अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान दोनों टीमों के कोच अपने-अपने खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते नजर आये।

स्टेडियम भी सज-धज कर है तैयार

पिछले वर्ष मोइनुल हक स्टेडियम को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार की हुई बदनामी से सबक लेते हुए इस बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टॉफ ने गैलरी को दिन-रात एक कर साफ-सुथरा किया है। चूंकि स्टेडियम का फिर से निर्माण होने की बात है इसीलिए गैलरी बगैर की मरम्मत तो नहीं की गई है पर आपको वहां पिछले वर्ष की तरह झाड़ियां नहीं दिखाई देंगी। स्टेडियम में स्कोर बोर्ड पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा बैनर लगाया गया है जिस पर बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पदाधिकारियों की तस्वीरें हैं।

ये है टीमें

बिहार
शशांक उपाध्याय ( कैमूर, कप्तान),सूरज कश्यप (पटना, उप-कप्तान),पवन कुमार राय ‌(सीवान),अनिमेष कुमार (पटना),अंकित राज (भोजपुर),आयुष राज (अरवल),अनूप कुमार (सारण),अर्णव किशोर (नालंदा),हर्ष नन्दा (कटिहार),मनीष कुमार (दरभंगा),मो इजहार (सुपौल),निशांत कुमार सिंह (कैमूर),रंजन राज (गया),आदित्या कुमार (मुजफ्फरपुर),शिवम कुमार (वैशाली),यशराज सिंह (नवादा), हिमांशु तिवारी (पश्चिम चंपारण),अभिषेक बाबू (पूर्णिया),वीर अभिमन्यु (सारण), आकाश वर्मा (पटना)। सपोर्ट स्टाफ : हेड कोच-केशव कुमार, सहायक कोच-राजेश कुमार दूबे, फीजियो-डॉ हेमेन्दु, ट्रेनर-अखिलेश शुक्ला।

हैदराबाद
मयंक गुप्ता (कप्तान), नितिन साई यादव (उप कप्तान), अमन राव, इलियान सथानी, जयराम कश्यप, पारस राज, कृतिक रेड्डी, अवनीश राव,सात्विक रेड्डी, प्रणव वर्मा, साकेत धात्रक, अब्दुल अदनान, एमएस कार्तिकेय, विग्नेश रेड्डी, रुथिक यादव। सपोर्ट स्टॉफ : मुख्य कोच – एस. किरण कुमार, सहायक कोच – अभिजीत चटर्जी, फील्डिंग कोच – नितिन एंटनी, एस एंड सी कोच – रंजीत कुमार, फिजियो – राजेश बोक्षम, वीडियो विश्लेषक – हाफिज मलिक।

मैच रेफरी एंड अंपायर

इस मैच के मैच रेफरी गुजरात के वाल्मीक नलिनकांत बुच होंगे। इन्होंने अबतक 44 फर्स्ट क्लास,43 लिस्ट और 50 टी20 मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है। इन्होंने 57 फर्स्ट क्लास और 22 लिस्ट ए के मैच खेले हैं। इस मैच के अंपायर मनीष जैन और अक्षय महात्रे होंगे।

पिछले वर्ष का प्रदर्शन

पिछले वर्ष हैदराबाद की टीम पूल ए में खेली थी। उसने सात मैचों में से 2 में जीत हासिल की थी। 1 में हार मिली थी जबकि 4 ड्रॉ हुए थे। 24 अंक लेकर प्वायंट टेबल में चौथे नंबर पर रही। बिहार की टीम पूल बी में थी। सात मैचों में 5 में हार मिली और दो ड्रॉ हुए थे। 4 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights