पटना, 29 जनवरी। स्थानीय मोइनुल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के अंतर्गत बिहार बनाम केरल मुकाबला ड्रॉ हो गया है। पहली पारी की बढ़त के आधार पर बिहार को कुल 3 अंक मिलेंगे जबकि केरल को 1 अंक। अबतक खेले गए चार मैचों में बिहार ने 3 में ड्रॉ खेला और 1 में उसे हार मिली है और उसने कुल 5 अंक हासिल किये हैं। केरल को भी चार मैचों में 1 में हार मिली है और 3 ड्रॉ खेला है और उसके भी पांच अंक हो गए हैं।
खेल के चौथे व अंतिम दिन सोमवार को केरल ने तीसरे दिन के 2 विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया। पारी की शुरुआत सचिन बेबी और अक्षय चंद्रन ने किया। इन दोनों के बीच 85 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। चौथे दिन बिहार को पहली सफलता अक्षय चंद्रन के रुप में मिली। इस जमी जोड़ी को राघवेंद्र प्रताप ने तोड़ा। अक्षय चंद्रन 38 रन बना कर आउट हुए। एक तरफ सचिन बेबी जमे रहे और उन्होंने शतक जमाया। चौथे दिन अंपायर ने ड्रॉ की स्थिति को देखते हुए खेल पहले ही समाप्त कर दिया। खेल समाप्ति के समय सचिन बेबी 109 और श्रेयस गोपाल 12 रन बना कर खेल रहे थे।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने 26 रन देकर 2, विपुल कृष्णा ने 31 रन देकर 1 और राघवेंद्र प्रताप ने 48 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

