मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में कोचिंग कैंप मधुबनी ने मिल्लत क्रिकेट क्लब सकरी को तीन विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मिल्लत क्रिकेट क्लब सकरी सभी विकेट खोकर 80 रन बनाए। जीतू ने सर्वाधिक 21 रनों का योगदान दिया, जबकि जफीर खान ने 14, सूरज ने 13 रन बनाये। लोकेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम लिया। भास्कर ने 3 विकेट अपने नाम किया।

जवाब में खेलने उतरी कोचिंग कैंप ने 7 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रवि ने 19, गवासकर ने 20 और रितिक ने 15 रन बनाये। राजीव ने 18 रन देकर चार, जीतू ने 26 रन देकर के 1 विकेट और राघव ने 1 रन देकर के 1 विकेट अपने नाम किया। मैच का मैन ऑफ द मैच लोकेश को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मधुबनी जिला संघ के उपाध्यक्ष संतोष झा के द्वारा दिया गया।

आज के मैच में कन्वेनर विकास सिंह राठौर, रवि रंजन, अंजनी कुमार मुन्ना थे। निर्णायक की भूमिका विजय कुमार एवं शमशाद आलम ने निभाया। कल से इसी सकरी के मैदान पर पूल इ का मैच प्रारंभ होगा जो जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब मधुबनी बनाम सकरी क्रिकेट एकेडमी रेड के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।