30 C
Patna
Tuesday, November 12, 2024

बीसीए सहित सभी राज्य संघों के लिए सीओए ने जारी किया आदेश, पढ़ें क्लिक कर

पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को हुई बैठक जो फैसले लिये गए उससे बिहार क्रिकेट में हलचल मच गई है। इस फैसले से कहीं खुशी है तो कहीं निराशा।
gen nex academy new
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑफिसियल बेवसाइट पर डाक्यूमेंटस डाले गए उसके अनुसार सभी जिला संघों और उनके पदाधिकारी की मान्यता बहाल करने का आदेश निर्गत किया गया है। ऐसे में बिहार में कई जिलों की मान्यता बहाल हो जायेगी। इंडिविजुअल मेंबर की भी सदस्यता बहाल कर दी गयी है।
renu gils hostel adv new

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान प्रबंधन द्वारा ऐसे जिलों के पदाधिकारियों को किसी तरीके से हटा दिया गया या बदल दिया गया और निलंबित या निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही अगर अगर ऐसे जिलों में 18 जुलाई 2016 के बाद चुनाव हुए हैं तो पहली वाली कमेटी की अध्यक्षता में हुए एजीएम के बाद हुए चुनाव या पदाधिकारी को मान्य माना जायेगा।

सीओए ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य जरूर है, लेकिन वहां के दोनों गुटों को पहले माननीय न्यायालय से अपने पक्ष में आदेश और संविधान की राज्य निबंधन विभाग से अप्रूवल या एप्रुव्ड कॉपी लानी होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights