सुरेन्द्र नारायण सिंह
सहरसा, 24 जनवरी। सहरसा जिला रणधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में क्लब ऑफ इलेवन स्टार क्रिकेट टीम ने कोशी स्मेशर्स क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
पटेल मैदान में चल रही लीग मैच में वुद्धवार को खेले गए मैच में कोशी स्मेशर्स क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।कप्तान वरुण सिंह ने 37 रन, बादल कुमार ने 18 रन बनाया।
क्लब ऑफ इलेवन स्टार क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुणाल कुमार ने 3 विकेट, मितुल कुमार ने 3 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए क्लब ऑफ इलेवन स्टार क्रिकेट टीम ने 21.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।शम्भू कुमार ने शानदार फिफ्टी नावाद 70 रन और आशीष कुमार ने 23 रन बनाया।
कोशी स्मेशर्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज प्रशान्त कुमार व अभिषेक कुमार ने 2 – 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शम्भू कुमार को दिया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व नीतीश कुमार , स्कोरर पुष्कर कुमार व श्रवण कुमार थे।
संयोजक बादल कुमार ने बताया कि आज के मैच के सफल संचालन में निखिल कुमार, शिवम कुमार, अमरज्योति, रौशन कुमार, अंकित कुमार, बिट्टू कुमार, आयुष कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा है।

