हाजीपुर। चंदन यादव (पांच विकेट) और आरिफ रिजवान (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर सीवान ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन के अपने पहले मुकाबले में पश्चिमी चंपारण को 9 विकेट से रौंद दिया।
सीवान की ओर से सोनू गुप्ता ने नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेली। पश्चिम चंपारण ने 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। जवाब में सीवान ने 14.2 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बना कर मैच जीत लिया।
हाजीपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टर्न जोन के इस मुकाबले में टॉस पश्चिम चंपारण ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सीवान के गेंदबाजों द्वारा की गई घातक गेंदबाजी के आगे पश्चिम चंपारण की टीम नहीं टिक पाई और पूरी टीम मात्र 82 रन पर धराशई हो गई।
पश्चिम चंपारण की ओर से चंद्र प्रकाश ने 16 रन बनाये। इसके अलावा अभिमन्यु चौरसिया ने 14 रन की पारी खेली। बाकी सारे बल्लेबाज फेल रहे। 82 रनों की इस इनिंग में 20 रन अतिरिक्त के सहारे बने।
सीवान की ओर से शब्बीर खान ने 17 रन देकर दो, आरिफ रिजवान ने 21 रन देकर 3 और चंदन यादव ने 12 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में सीवान ने सोनू गुप्ता की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 14.2 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सोनू गुप्ता ने 37 गेंदों में 8 चौकों व 1 छक्का की मदद से 51 रन बनाये। पवन राय ने 19 और प्रिंस ने नाबाद 13 रन बनाये। पश्चिम चंपारण की ओर से एकमात्र विकेट हिमांशु तिवारी ने 16 रन देकर लिया।