पटना। Airport Premier League का दसवां मैच CISF और VISTARA के मध्य अनीसाबाद के CISF मैदान में खेला गया। टॉस VISTARA की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। VISTARA ने पहले खेलते हुए 06 ओवरों में कुल 10 विकेट खोकर 14 रन बनाए। जवाब में खेलने के लिए उतरी CISF की टीम ने 15 रन, एक विकेट के नुकसान पर बना लिया। CISF ने यह मैच 09 विकेट से जीता। CISF के छबील चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने मैच में कुल 07 रन देकर 06 विकेट लिए। उन्होंने लगातर तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक बनाई।



