पटना। Airport Premier League का तीसरा मैच CISF और AAI के मध्य अनीसाबाद स्थित CISF ग्राउंड पर खेला गया। टॉस AAI की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। CISF ने पहले खेलते हुए 12 ओवरों में कुल 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में खेलने के लिए उतरी AAI की पूरी टीम 53 रन बना कर 11 ओवर में ऑल आउट हो गई। मैच को CISF ने 69 रनों से जीता। CISF के राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने मैच में कुल 20 रन बनाए तथा 2 विकेट लिए।
1