पटना। राजधानी के क्राइस्ट चर्च डायोशेसन स्कूल में आयोजित हुए वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सिंह थे। विद्यालय के इस खेलकूद प्रतियोगिता में 30-30 अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी चार अलग-अलग हाउस ब्लू, ग्रीन, रेड और येलो से थे। सभी हाउस के बच्चों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लिये। प्रतियोगिता का विजेता रेड हाउस रहा। अनुशासन में येलो हाउस विजेता रहा। मार्च पास्ट में ब्लू हाउस विजेता रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुबीना हांसदा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।