पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड, रांची द्वारा राज्य में फुटबॉल के खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2017-18 से प्रतिवर्ष पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु के युवा भाग लेते हैं।
इस वर्ष मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता, 2022-23 का आयोजन पंचायत स्तर पर दिनांक 01 नवंबर से 20 नवंबर, 2022 तक, प्रखंड स्तर पर दिनांक 29 नवंबर से 06 दिसंबर, 2022 तक, जिला स्तर पर दिनांक 09 दिसंबर से 13 दिसंबर तक, जोनल स्तर पर दिनांक 17 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2022 तक तथा राज्य स्तर पर दिनांक 26 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया जाना निर्धारित है।
विगत वर्ष इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों एवं खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों को मिलाकर प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता लगभग 5,128 टीमें एवं 82,000 खिलाड़ी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 436 टीमों के लगभग 7,000 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
इस वर्ष मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रखण्ड स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभागी पंचायतों के प्रत्येक खिलाड़ी को पूर्ण फुटबॉल किट (जर्सी एवं शॉर्ट्स, फुटबॉल बूट (Studs), मोजे, सिन गार्ड, गोलकीपर ग्लब्स) उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने हेतु सभी जिलों के जिला खेल पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।
पंचायत, प्रखण्ड एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताएँ नॉक आउट (Knock Out) तथा जोनल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता League-cum-Knock out पद्धति पर आधारित होगी।
पंचायत स्तर की चयनित टीम प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी, प्रखण्ड स्तर की विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी, जिला स्तर की विजेता एवं उप विजेता टीम जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी एवं जोनल स्तर की विजेता एवं उप विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस प्रतियोगिता में जोनल स्तर पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को क्रमश: ₹50,000/- रूपये एवं ₹25,000/- तथा राज्य स्तर पर विजेता, उप विजेता तथा दो सेमिफाईनलिस्ट टीमों को क्रमशः ₹ 3,00,000/–, ₹ 2,00,000/- एवं ₹50,000/- की पुरस्कार राशि (Prize Money) प्रदान की जाएगी।