कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग डिवीजन में मंगलवार को खेले गए मैच में डिविज़नल रेलवे स्पोट्र्स क्लब कटिहार ने इस्लामिया क्रिकेट क्लब को हराया।
टॉस इस्लामिया के कप्तान चंदन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 35 ओवर के मैच में 30 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 132 रन बना पाये। अभिज्ञान ने 36, रीत आर्यन ने 24 और रौनक ने 23 रन बनाये। चेतन गुरुंग ने शानदार स्पिन बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट प्राप्त किये। उसके अलावा संतोष, मृत्युंजय, विक्रम और सी.एन.झा ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उसके 2 विकेट शून्य रन पर गिर गए जिसमें इस सत्र के शतक बनाने वाले नीलेश सिंह भी शामिल थे।
आनन्द छेत्री और मृत्युंजय मंडल के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 78 रनों की साझेदारी ने रेलवे को मैच में वापस ला दिया बाकी बचे हुआ काम कप्तान संतोष सिंह ने किया और नाबाद 17 रन बना कर टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 5 विकेट लेने वाले चेतन गुरुंग को दिया गया। सचिव रितेश कुमार ने बताया कि कल और परसो विश्राम का दिन है। अगला मैच 3 जनवरी को एलायंस क्रिकेट क्लब और सन्नी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
जगदीश नंदन सिंह स्मृति शिवहर क्रिकेट लीग में इलेवन स्टार, द लॉयन वारियर्स और स्टार शिवहर सीसी विजयी
मधेपुरा जिला क्रिकेट में सिंघेश्वर और यंग स्टार सीसी विजयी
अरवल क्रिकेट लीग में तक्षशिला सीसी के कप्तान अमन ने खेली कप्तानी पारी
वैशाली क्रिकेट लीग में प्रांशु का हरफनमौला प्रदर्शन
अररिया जिला क्रिकेट में नरपतगंज CC के कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे उसके बैट्समैन
पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग शुरू, विद्यार्थी एसी विजयी
नवादा क्रिकेट लीग में राहुल जी का पंच, युवा होंडा क्रिकेट क्लब चैंपियन
सीतामढ़ी क्रिकेट लीग में आकिब ने चटकाये चार विकेट
लखन राजा के बिहार रणजी टीम में चयन पर पिता आदित्य वर्मा ने जताई खुशी
बिहार रणजी टीम में अभिजीत, शब्बीर, लखन राजा और यशस्वी रिषभ की हुई इंट्री
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android